Hindi, asked by harshrajput951018, 8 months ago

1. प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
D हामिद ने चिमटा ही क्यों खरीदा?
2 चिमटा खरीदने के लिए हामिद कौन से कारण बताता है?
(3) बूढी अम्मा का क्रोध स्नेह में क्यों बदल गया?
(4) अब आप चिमटे के प्रयोग की तरह कमाल के विविध प्रयोग बताइए​

Answers

Answered by Anonymous
31

Ans:हामिद ने चिमटा इसलिए खरीदा क्योंकि रोटी बनाते समय उसकी बूढ़ी दादी के हाथ जल जाते थे.

Ans: कारण :उसकी बूढ़ी दादी के हाथ जल जाते थे. घर में चिमटा नहीं था.

Ans:बूढ़ी अम्मा का क्रोध स्नेह में इसलिए बदल गया क्योंकि उसने सोचा कि इसने अपने बारे में सोचने से पहले उसके बारे में सोचा अपने लिए कुछ भी ना खरीदते हुए उसने मेरे लिए यह चिमटा खरीदा क्योंकि रोटी बनाते समय मेरे हाथ जल जाते थे.

Ans:

Answered by bhatiamona
5

प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

(1) हामिद ने चिमटा ही क्यों खरीदा?

उत्तर : हामिद ने चिमटा अपनी दादी अमीना के लिए खरीदा ताकि रोटी बनाते समय उनका हाथ गर्म तवे से न जले।

(2) चिमटा खरीदने के लिए हामिद कौन से कारण बताता है?

उत्तर : चिमटा खरीदने के लिए हामिद बताता है, कि उसकी दादी का हाथ रोटी बनाते समय गर्म तवे से जल जाता था।

(3) बूढी अम्मा का क्रोध स्नेह में क्यों बदल गया?

उत्तर : बूढ़ी अम्मा का क्रोध स्नेह में इसलिये बदल गया क्योंकि जब उसने देखा कि एक 8 वर्षीय मासूम बालक को अपनी दादी के गर्म तवे से हाथ जलने की इतनी चिंता है, कि मेले में घूमने के लिये दिये पैसों से बूढ़ी अम्मा के लिए चिमटा खरीद लाया।

(4) अब आप चिमटे के प्रयोग की तरह कमाल के विविध प्रयोग बताइए​।

उत्तर : चिमटे का प्रयोग रोटी बनाते समय करत हैं।

संडासी भी चिमटे की तरह बर्तन गर्म और भारी बर्तन पकड़ने के लिए होती है।

कड़छी भी एक बड़ी चम्मच है, जो सब्जी बनाने और परोसने के काम आती है।

Similar questions