Math, asked by indalpanche73, 4 months ago

(1) प्रतिवेदन से आप क्या समझते हैं? प्रतिवेदन के प्रकारों के नाम लिखिए-
(i) प्रतिवेदन की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है ? लिखिए-​

Answers

Answered by bhatiamona
0

प्रतिवेदन की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है लिखिए​

प्रतिवेदन का अर्थ  रिपोर्ट  एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|

प्रतिवेदन के तीन प्रकार हैं-

(1) व्यक्तिगत प्रतिवेदन

(2) संगठनात्मक प्रतिवेदन

(3) विवरणात्मक प्रतिवेदन

प्रतिवेदन की महत्वपूर्ण विशेषताएं :

  • प्रतिवेदन से हमें  घटना के समय बीती बातों का स्प्ष्ट रूप से पता चलता है|
  • प्रतिवेदन से हमें समय और तिथि स्प्ष्ट पता चलता है|
  • प्रतिवेदन से पूरी सच्चाई का पता चलता है|
  • प्रतिवेदन की सरल भाषा का प्रयोग किया जाता है|
  • प्रतिवेदन में किसी घटना मुख्य बातें लिखी जाती हैं।
  • प्रतिवेदन में बातें  क्रम के हिसाब में लिखी जाती हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1963948

अपने आस पास के कुछ विद्यालयों का दौरा कीजिये तथा बाल अधिकारों के संरक्षण पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए

Answered by prince847386
0

Answer:

रूसी गतिमा फासीसी कातिका

महत्वपूर्ण बरनामा कामबार-

चाया

र प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

Similar questions