Hindi, asked by nandiniyoganantham, 7 months ago

1-पुस्तक मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता को
पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र लिखिए ।
2-विदेश में रहने वाले अपने विदेशी मित्र
जॉनसन को दस दिन की छुट्टियाँ बिताने
के लिएअपने घर पर आमंत्रित कीजिए ।​

Answers

Answered by singhsobran5
1

गर्ल्स कॉलेज

मेस्टन रोड

लखनऊ कैन्ट

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

नवीन प्रकाशन

922, कूँचा रोहिल्ला खान

नई दिल्ली - 2

विषय : पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र।

मान्यवर !

आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें उपरोक्त लिखित पते पर शीघ्रातिशीघ्र भेजने का कष्ट करें। 500 रूपए अग्रिम राशि भेजी जा रही है।

स्मरण रहे की सभी पुस्तकें ठीक स्थिति में होनी चाहिए।

राजनीति शास्त्र प्रथम वर्ष 5 प्रतियां

अर्थ शास्त्र प्रथम वर्ष 10 प्रतियां

भारत का इतिहास एस के चंद 8 प्रतियां

उपन्यास - शतरंज के खिलाड़ी मुंशी प्रेमचंद 5 प्रतियां

उपन्यास मेलुहा के मृत्युंजय अमीश त्रिपाठी 2 प्रतियां

भवदीय

दीपक शुक्ला

पुस्तकाध्यक्ष

दिनांक : 15-11-2017

,शिवाजी नगर

आनंद रोड

नई दिल्ली - 111111

दिनांक - 22 अप्रैल 2016

प्रिय सुह्रृद

तुम्हारा पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ । तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आगामी सप्ताह से प्रारंभ होने जा रहा है । इस बार मेरे मन में एक उत्तम विचार आया है जिसे जानकर तुम्हें खुशी होगी । वह शुभ विचार यह है कि तुम इस बार गर्मी की छुट्टियाँ बिताने मेरे घर आओगे । यह मेरी आज्ञा नहीं, निवेदन है । मुझे इससे भी अधिक खुशी तब होगी जब तुम मेरे घर पधारोगे ।वैसे तो छुट्टियाँ कैसे बितानी हैं इसकी रूपरेखा मैने तैयार कर ली है, पर मैं यह सोचता हूँ कि यदि तुम्हारे विचार न जानूँ तो तुम्हारे साथ नाइंसाफी होगी । इसलिए तुमसे यह अनुरोध है कि 'छुट्टियाँ कैसे बिताना है ' इसकी रूपरेखा योजना बद्ध ढंग से लिखकर मुझे पत्र द्वारा अवगत कराओगे । मैं तुम्हारे पत्र के इंतजार में रहूँगा ।

अपने माता- पिता एवं बडे भाई को मेरी ओर से प्रणाम कहना । पत्रोत्तर शीघ्र देना ।

तुम्हारा मित्र

क्ष त्र ज्ञ

If it helps you then please follow me

Similar questions