Hindi, asked by SonuRana123, 1 year ago

1) पिताजी को परीक्षा की तैयारी के विषय में बताते हुए पत्र लिखें
2) खेलों का महत्व समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें ​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

1)

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम ।

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक ठाक एवं स्वस्थ होंगी । आशा करता हूं सब लोग घर पर ठीक होंगे और मजे से रह रहे होगे । यह बताते हुए मुझे जरूर पत्र लिखिएगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरे परीक्षा परिणाम बहुत अच्छे आए हैं । और बहुत अच्छे से पास हो गया हूं । सभी विषयों में बहुत अच्छे नंबर आए हैं । मेरी परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे से बीटीसी लिए मुझे बहुत अच्छे-अच्छे नंबर आए हैं। मैंने यही बात बताने के लिए आपको यह पत्र लिखा है। मैंने आपके लिए एक घड़ी भी भेजी है , अब तक पहुंच गया होगा । मुझे आप फिर से पत्र लिखना । शेष बातें उसी पत्र में ।

आपका प्रिय पुत्र

नेतन

Similar questions