Hindi, asked by yv02935, 1 month ago

1.पाटमें दिये गये चित्रों के बारे में बातचीत कीजिए।जागरण दुर्गा देवी अंतिम मुलाकात होगी ओके ओके ओके ओके ओके ​

Answers

Answered by Ristar
2

Answer:

नवरात्र के भक्तिमय माहौल में मां के गीत इधर-उधर सुनाई पड़ते हैं। ऐसे माहौल को हम दुगुना करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम फिल्मों में मां पर गाए कुछ भजनों को याद कर रहे हैं। यह गीत ऐसे हैं जिनको सुनते ही आदमी का मन भक्ति के भीने भीने भावों में भीग जाएगा। इन गीतों में मां की महिमा का बेहद भावुक वर्णन किया गया है। गीत देवनागरी लिपी में प्रस्तुत किए गए हैं। आप भी इन गीतों को गाकर तथा सुनकर मां की विशेष कृपा पा सकते हैं।

Similar questions