Hindi, asked by poojabhandari9958, 4 months ago

1 ) पंद्रह दिन बाद हालदार बाबू उस कस्बे में क्यों नहीं रुकना चाहते थे ? फिर भी
अचानक रुककर भावुक क्यों हो गए ?​

Answers

Answered by adarshjimishra699
3

जब हालदार बाबू ने सून कि कैप्टन चश्मे वाले की मौत हो गई है तो वहां से वहीं रुकना बंद कर दिए थे फिर अचानक एक दिन देखा के नेता जी के ऊपर एक सरकंडे का चश्मा लगा है उसे देखकर वे भावूक हो गए और उन्होंने यह सोचा कि हमें देश से देशभक्ति पूरी तरह से गायब नहीं हुई है और वे भावुक हो गए

Answered by aryandangi460
1

Answer:

जब हालदार बाबू ने सुना की कैप्टन चस्मे वाले की मौत हो गई है तो उन्होंने वहां रुकना बंद कर दिया ।

फिर अचानक एक दिन देखा की नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगा है तो वे यह देख कर भौचक्का रह गए और जब यह पता चला कि यह कारनामा वहां के बच्चो ने किया है तो याल्व भावुक हो गए ये सोचकर की देश से देशभक्ति मिटी नही है ।

Similar questions