Hindi, asked by arathysj9445, 5 months ago

1. पाठ से
(क) मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया?
(ख) मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया?
(ग) मारिया बुडापेस्ट में कौन-सी भारतीय पोशाक पहनना पसंद करती हैं
और क्यों?​

Answers

Answered by kashishtapase22007
0

Answer:

1) मारिया ने कई किताबों का हिंदी से हंगेरियन तथा हंगेरियन से हिंदी में अनुवाद किया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी भाषा पर गहन अध्यन कर इस वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का काम किया इसलिए मारिया को सम्मानित किया गया।

2) मारिया बचपन से ही इंसानी जीवन के शुरुआती दौर को जानने के लिए उत्सुक थी। मारिया ने इंसानी जीवन के शुरूआती दौर को जानने के लिए अनेक भाषाओं का अध्ययन किया। इसलिए मारिया ने ग्रीक, लेटिन, यूनानी और संस्कृत भाषाओं का अध्ययन किया।

3) मारिया को भारतीय पोशाकें पसंद हैं। हंगरी की कड़ाके की ठण्ड में साड़ी में मुश्किल हो सकती है इसलिए वे वहां सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं।

Answered by costaantonieta076
0

Explanation:

क : डॉक्टर मारियान जैसी हंगरी की एक अंग्रेज हिंदी महिला विधान थी जिन्हें हिंदी में किए गए उनके काम के चलते न केवल दुनिया भर में पहचान मिली थी बल्कि अपने राष्ट्रपति अब्दुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम ने उन्हें सम्मानित भी किया था । नजर सीने संस्कृत लैटिन प्राचीन यूनानी और भारत विज्ञान जैसे विषयों में m.a. कर संस्कृत व हिंदी में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की । उन्हें छोटे विश्व हिंदी सम्मेलन व जॉर्ज ग्रियर्सन सम्मान से सम्मानित किया गया है ।

ख :

मारियाना जैसे बचपन से ही इंसानी जीवन के शुरुआती डोर को जाने के लिए लालायित । इसलिए उन्होंने ग्रीक लैटिन यूनानी और संस्कृत भाषाएं पड़ी । उनके प्रोफेसर ने उनकी रूचि यों को देखकर उन्हें हिंदी पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

ग : मारिया बुडापेस्ट में भारतीय पोशाक पहनती है जिसे देख उनके छात्रों में भी इसके प्रति ललक बढ़ी है । कड़ाके की ठंड के चलते यहां सलवार सूट ही ठीक है इसलिए साड़ी कम पहनते हैं ।

Similar questions