Hindi, asked by katigharvarshini, 3 months ago

1. पेड़ के बारे में लिखो
2. भारत इतना प्यारा क्यों है​

Answers

Answered by priyanshukumari3
1

Answer: पेड़ के बारे में है नीचे दिए गए को लिख लीजिए

पेड़ों का हमारे जीवन में महत्व:

पेड़ वातावरण में ऑक्सीजन गैसों का सबसे बड़ा कारक है, जिससे धरती पर जीवन संभव है। साथ ही साथ पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा धरती पर नियंत्रित रखते है। पेड़ों से हमें बहुत कुछ प्राप्त होता है, उदाहरण के लिए पेड़ हमें सुरक्षा, भोजन, घर, दवाइयाँ, छाया आदि देते हैं।

भारत ना प्यारा क्यों है?

Explanation:हमारा भारत इतना पवित्र और गरिमामय है कि भगवान भी यहाँ पर जन्म लेने के लिए लालायित रहते हैं। हमारी जन्म भूमि भारत स्वर्ग से भी बढकर है। यहाँ पर बहुत से ऐसे स्थल है जो भारत के सबसे अधिक सुंदर स्थलों में गिने जाते हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत ने सातवाँ स्थान प्राप्त किया है और जनसंख्या में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

I hope this helps you

please thanks❤️☺️ please mark me in brainlist

Similar questions