Hindi, asked by krxtxka2315, 1 year ago

1) "Paat paat shobha - shri pat nahi rahi hai " mein kaun sa alankaar hai ?

2) Arth ke aadhar par vakya bhed batiye -

muhje padhna - likhna pasand hai.

Answers

Answered by bhatiamona
4

1).. पात पात शोभा श्री पत नहीं रही है,

प्रश्न में दी गई पंक्ति में  पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है।  

पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार : पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार वहाँ होता है, जहाँ पर किसी शब्द की लगातार दो या अधिक बार प्रयोग हो यानि पुनरुक्ति हो।   जैसे बार-बार, कभी-्कभी, देखा-देखी, अनाप-शनाप आदि |  यहाँ इन पंक्तियों पात-पात शब्द को दो बार आवृत्ति हुई है, इसलिये यहाँ पर पुनरुक्ति अलंकार होगा।

2) .. मुझे पढ़ना-लिखना पसंद है|

पंक्ति में विधानवाचक वाक्य है।

अर्थ के आधार पर यह  एक विधान वाचक वाक्य है, क्योंकि इस वाक्य में किसी कार्य के किये जाने की इच्छा का बोध होता है।

विधानवाचक वाक्य में किसी कार्य के पूर्ण होने का बोध होता है ।

अर्थ के आधार पर वाक्य आठ प्रकार के होते हैं,

  • विधानवाचक वाक्य
  • निषेधवाचक वाक्य
  • आज्ञावाचक वाक्य
  • विस्मयादिवाचक वाक्य
  • प्रश्नवाचक वाक्य
  • संदेहवाचक वाक्य
  • संकेतवाचक वाक्य
  • इच्छावाचक वाक्य

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8667109

शब्द के अंकुर फूटे में कौन सा अलंकार है​|

Answered by artisrivastava7213
1

Answer:

Punrukti Shobha Alankar

Vidhanvachak

Similar questions