1. पहला क्लीनिकल थर्मामीटर कहाँ बना
(ख) भारत में
(क), इंग्लैण्ड में( ग) जापान में
Answers
Answered by
0
पहला क्लीनिकल थर्मामीटर बनाया गया : (क) इंग्लैण्ड में
- सर थॉमस क्लिफोर्ड ऑलबट ने दुनिया के पहले क्लीनिकल थर्मामीटर का आविष्कार किया था l
- सर थॉमस क्लिफोर्ड ऑलबट का जन्म 1836 मे हुआ था l
- वह एक प्रसिद्ध ब्रिटिश चिकित्सक थे।
- उन्होंने 20 साल तक लीड्स में काम करते हुए छोटे नैदानिक थर्मामीटर भी तैयार किए थे l
- 1867 मे इस विशेष क्लीनिकल थर्मामीटर का निर्माण करके उपयोग किया जाने लगा l
- इसे ब्रिटिश चिकित्सकों ने जल्दी से अपना लिया।
- यह 15 सेंटीमीटर लंबा होता है जिसकी केशिका नली में कसाव होता है l जो अंशांकन की निचली सीमा तक हिलाए जाने तक पारा को उपयोग के बाद पढ़ने पर रोक कर रखता था l
अन्य विकल्प :
(ख) भारत में : भारत में देश का सबसे बड़ा थर्मामीटर फलौदी में स्थापित है l
( ग) जापान में : यहां कोई भी थर्मामीटर नहीं बना है l
For more questions
https://brainly.in/question/36712174
https://brainly.in/question/13187443
#SPJ1
Similar questions