Hindi, asked by sagarfaujdar, 10 months ago

1 .परीक्षा भवन मे जाने से आधा घंटा पहले दो सहपाठियों में हुई बातचीत का संवाद-लेखन कीजिये।

2.अध्यापिका और गृहकार्य न करके आने वाले छात्र के बीच हुई बातचीत संवाद लेखन कीजिये​

Answers

Answered by kkiran65406
10

Answer:

विजय – अरे संजय! कैसे हुआ तुम्हारा पेपर?

संजय – मज़ा आ गया। पेपर तो बहुत अच्छा था।

विजय – पर इस बार अपठित अंश में बहुविकल्पी प्रश्नःःः तो थे ही नहीं।

संजय – अब प्रश्नःःःों के उत्तर देने का तरीका बदल जा गया है।

विजय – कब से हुआ यह सब?

संजय – लगता है कि जब अध्यापक ने हमें बताया और समझाया था तब तुम नहीं थे कक्षा में।

विजय – तभी तो मैं कहूँ ये पेपर कैसे उल्टा-सीधा आ गया।

संजय – याद है उन दिनों तुम खूब छुट्टियाँ करके घर बैठ जाया करते थे।

विजय – उसका परिणाम अब भुगतना पड़ रहा है। यह तो अच्छा रहा कि पाठ्यपुस्तकें मैं ढंग से पढ़कर आया था वरना पास होने के भी लाले पड़ जाते।

संजय – इस परीक्षा के बाद अब नए सिरे से पढ़ाई में जुट जाओ और सभी तरह के बदलावों को अध्यापक एवं सहपाठियों से समझ लो ताकि ऐसी स्थिति न आए।

विजय – संजय अब ऐसा ही करूँगा।

Answered by franktheruler
2

1. परीक्षा भवन मे जाने से आधा घंटा पहले दो सहपाठियों में हुई बातचीत का संवाद-लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

  • विनय : भाई पवन क्या हाल है, हो गई तैयारी भूगोल की परीक्षा की?
  • पवन: की तो है तैयारी, अपनी ओर से पूरी कोशिश की है परन्तु ये भूगोल, दिमाग में गोल गोल घूम रहा है।
  • विनय ( हंसते हुए) : भई वाह! क्या बात कही है। सचमुच जितनी पढ़ाई करो इस गोले की कम है।
  • पवन : तुमने पिछले वर्ष की प्रश्न पत्रिका हल की? अधयपिका ने कहा था कि उनमें से भी कुछ प्रश्न अा सकते है?
  • विनय : हां, हां, की है। भौगोलिक कारण दीजिए , के जो अतिरिक्त प्रश्न अध्यापिका ने दिए थे, तुम्हे उनके उत्तर आते है।
  • पवन: हां, यह देखो मैंने उनके उत्तर लिखकर रखे है, आओ साथ में पढ़ते है, मेरी भी पुनरावृत्ति हो जाएगी।
  • विनय : हां ,ये ठीक है, दस मिनट में चलते है फिर परीक्षा का समय हो जाएगा।
  • पवन : ठीक है।

2. अध्यापिका और गृहकार्य न करके आने वाले छात्र के बीच हुई बातचीत संवाद लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

अध्यापिका: विमल तुम आज फिर से गृहकार्य नहीं करके आए हो?

विमल : क्षमा कीजिए अध्यापिका जी, फिर ऐसा नहीं होगा।

अध्यापिका : ये तुम्हारे रोज रोज के बहाने है, उस बार मै तुम्हारे माता पिता को अवश्य बुलाऊंगी तुम्हारी शिकायत करने।

विमल : नहीं, अध्यापिका जी, इस बार माफ कर दीजिए, मै कल से नियमित रूप से गृह कार्य करके आऊंगा।

अध्यापिका: इतना समय रहता है, क्या करते हो पूरा दिन घर पर?

विमल : अध्यापिका जी , मुझे कंप्यूटर क्लास भी जाना होता है। शाम के समय वहां जाता हूं।

अध्यापिका : ऐसे नहीं चलेगा, मै आज का दिन तुम्हे छोड़ रही हूं, कल यदि गृह कार्य नहीं करके आए तो मै तुम्हे घर भेज दूंगी, फिर अपने माता पिता को लेकर आना।

विमल: नहीं अध्यापिका जी, मै अब आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। धन्यवाद्।

#SPJ2

और जानें

हामिद दुकानदार के बीच संवाद

https://brainly.in/question/771964?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

दो मित्रो के बीच संवाद

https://brainly.in/question/4396691?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

Similar questions