1. परीक्षा की तैयारी को लेकर दो सहेलियों के बीच लगभग 50 शब्दों का संवाद लिखिए-
Answers
Explanation:- I hope it's helpful for you
उत्तर:-
यह संवाद के लिए दो पात्र के नाम होंगी सुर्यंशी और शिवानी।
संवाद का आरंभ:-
यह संवाद दो सहेलियों के बीच परीक्षा की तैयारी के संबंध में हो रही है।
सुर्यंशी:- कैसी हो शिवानी, बीते कई दिनों से हमारे बीच कोई बात नहीं हुई। आज तुमसे बात करके अच्छा लग रहा है।
शिवानी:- सही कहा सुर्यंशी इस महामारी के कारण ना हम मिल पाए ना ही हम एक दूसरे से बात कर पाए। मुझे भी बहुत अच्छा लगा तुमसे बात करके।
सुर्यंशी:- खैर ये बताओ शिवानी कुछ दिन में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाले है। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है?
शिवानी:- मेरी पढ़ाई बहुत अच्छी चल रही है। सारे विषय पढ़ना हो गया है। बस कुछ दो विषयो का पुनः संशोधन करना बाकी है। तुम्हारी कैसी चल रही है सुर्यंशी?
सुर्यंशी:- मेरी भी बहुत अच्छी चल रही है। मेरी मां प्रतिदिन मेरी परीक्षा लेती है जिनमे मै हर बार सफल होती है। आशा है इस वर्ष तुम्हे अच्छे अंक आयेंगे।
शिवानी:- धन्यवाद सुर्यंशी। मै भी आशा करती हूं कि तुम्हारे भी सारे विषयो में अच्छे अंक आएं।
सुर्यंशी:- धन्यवाद शिवानी। अब मुझे जाना होगा मेरी मां मेरी रह देख रही होंगी। फिर मिलते हैं।
शिवानी:- ज़रूर सुर्यंशी। अपना खयाल रखना।
सुर्यंशी:- तुम भी।
________________________________