Hindi, asked by kankonkarutkrash, 8 months ago

1 "पर्यावरण का महत्व" इस विषय पर अध्यापक और छात्र के बीच
हुआ संवाद लगभग 08-10 वाक्यों में लिखिए। (3mks)​

Answers

Answered by jyoti3297
1

Answer:

बेटा तुम्हें पर्यावरण का महत्व पता है जी अध्यापक मुझे पर्यावरण का महत्व पता है क्या मैं आपको बता सकता हूं अध्यापक जी बताइए छात्र पर्यावरण हमारे जीवन में बहुत ज्यादा मायने रखता है पर्यावरण को प्रकृति कहते हैं और प्रकृति को देखकर हमारा मन संतुष्ट होता है आजकल तो प्रकृति ने ऐसा कोहराम मचा हुआ है कि जो मनुष्य ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया है वह उसका बदला ले रही है अध्यापक हां बेटा यह तुमने बहुत सही कहा जैसा मनुष्य करेगा वैसा ही पाएगा मनुष्य ने पर्यावरण के साथ इतना बुरा किया कि उसे पछताना पड़ रहा है बेटा तुम मुझे बताओ पर्यावरण का क्या महत्व है जी अध्यापक पर्यावरण से हमें हर चीज मिलती है जीने के लिए हवा मिलती है खाने के लिए फल मिलते हैं अगर कोई राहगीर चले तो उसे चाय भी मिलती है पर्यावरण हमें हर तरीके की सुविधा देता है पर्यावरण का बहुत महत्व है अध्यापक शाबाश तुमने एकदम सही कहा मैं तुम्हारे से बहुत खुश हूं हम तुम सब को भी समझ में आया पर्यावरण का क्या महत्व है जी महोदय

Answered by Floatingheart170
5

Answer:

विद्यार्थी : नमस्ते मैम आप कैसे हैं मैम आप इतने चिंतित क्यों है मैम

अध्यापक : मैं प्रदूषण के बारे में थोड़ी चिंतित हूं मुझे पता है पृथ्वी पीड़ित है प्रदूषण से ना केवल पर्यावरण प्रदूषण के लिए खतरनाक है बल्कि हमारे लिए भी खतरनाक है

विद्यार्थी : आपको क्या लगता है कि आगे क्या होने जा रहा है ?

अध्यापक : मुझे लगता है विलुप्त होने से संतुलन आगे बढ़ जाएगा पूर्ण रूप से इसके अलावा जलवायु परिवर्तन के आसपास की समस्या पर्यावरण प्रदूषण से भी बदतर होती है

विद्यार्थी : मैम मैंने सुना है कि पर्यावरण प्रदूषण से बर्फ पिघल रही है और यह हमें नुकसान पहुंचा सकती है क्या यह सच है और हां ;तो यह कैसे हैं हमें नुकसान पहुंचा सकती है ?

अध्यापक : हां यह सच है आप बर्फ पिघल रही है और यह हमें नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि बर्फ पिघल कर समुद्र के जल में मिल जाती है जिससे समुद्र के जल का स्तर बढ़ रहा है जिससे बाढ़ आने की संभावना बनी रहती है और बाढ़ आने से नुकसान भी होता है इसलिए यह हमें नुकसान पहुंचा सकती है

विद्यार्थी : तब तो मैम हमें हर किसी को प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव से अवगत कराया जाना चाहिए

अध्यापक : हां बेटे हमें एक बार कोशिश जरूर करना चाहिए कि लोगों को प्रदूषण के खतरों से अवगत कराना चाहिए और अगर हम एक साथ कोई काम करते हैं तो हम समाधान के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि इसमें कई लोगों के विचार मिलते हैं और हम अपना समाधान ढूंढ़ लेते हैं

Similar questions