1:- परशुराम ने विश्वामित्र से बाद में उन्हें दोष न देने को क्यों कहा? परशराम ने विश्वामित्र से लक्ष्मण को क्या न करने की सलाह देने के
लिए कहा? (30-40 शब्द)
2:- लक्ष्मण ने वीरों की क्या पहचान बताई? लक्ष्मण के अनुसार कायर कौन हो सकता है? (30-40 शब्द)
3:- परशुराम ने लक्ष्मण के क्या-क्या अवगुण बताए? (30-40 शब्द)
Answers
1. परशुराम ने विश्वामित्र से बाद में उन्हें दोष न देने को क्यों कहा? परशुराम ने विश्वामित्र से लक्ष्मण को क्या न करने की सलाह देने के लिए कहा? (30-40 शब्द)
➲ परशुराम ने विश्वमित्र से कहा कि ये बालक वध के योग्य है। इसके कटु वचन सुनकर यदि मैं इसका वध भी कर दूं तो मुझे दोष न देना। उन्होंने विश्वमित्र से कहा कि हे विश्वामित्र! मैं केवल आपके शील के कारण इसे बिना मारे छोड़ रहा हूँ।
2. लक्ष्मण ने वीरों की क्या पहचान बताई? लक्ष्मण के अनुसार कायर कौन हो सकता है? (30-40 शब्द)
➲ लक्ष्मण ने वीरों की विशेषता बताते हुए कहा है कि वीर व्यक्ति अपनी वीरता का कोई बखान नहीं करता और वीर व्यक्ति अपनी वीरता के कौशल का उपयोग रणभूमि में अपनी वीरता दिखाकर करता है।
3. परशुराम ने लक्ष्मण के क्या-क्या अवगुण बताए? (30-40 शब्द)
➲ परशुराम लक्ष्मण को बेहद उद्दंडी बालक बताया। परशुराम ने उन्हें मंदबुद्धि और कुल का विनाश करने वाला भी बताया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
श्री राम द्वारा शिव जी का धनुष तोड़ने पर लक्ष्मण जी ने परशुराम जी से क्या कहा?
https://brainly.in/question/19201504
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○