1) पतंग के माध्यम से कवि ने किस प्रकार के मनोविज्ञान का चित्रण किया है?
लिखिए।
Answers
Answer:
कवि ने पतंग के लिए अनेक विशेषणों का प्रयोग किया है। पतंग का निर्माण रंगीन कागज़ से होता है। इंद्रधनुष के समान यह अनेक रंगों की होती है। इसका कागज़ इतना पतला होता है कि बूंद लगते ही फट जाता है। यह बाँस की पतली कमानी से बनती है। कवि इनके माध्यम से बाल सुलभ चेष्टाओं का अंकन करता है। पतंग भी बालमन की तरह कल्पनाशील, कोमल व हलकी होती है।
Answer:
पतंग के माध्यम से कवि ने बाल मनोविज्ञान का चित्रण किया है इस कविता में कवि ने बाल सुलभ इच्छाओं और उमंगों का मनोरम चित्रण किया है बच्चे अपनी पतंग की डोर के साथ आकाश की ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं उनके सामने पूरी दुनिया अपने सूक्ष्मता के साथ प्रस्तुत होती है तब उन्हें और कोई नहीं बल्कि उनके भीतर का रोमांच ही नहीं बचाता है उन्हें अपने ही शरीर का संगीत उन्हें बजाता है और पतंग की ऊंचाई उन्हें एक पत्र दे आगे से थाम लेती है
jai hind