Hindi, asked by bhandarimadanc, 2 months ago

1. पत्राचार से क्या अभिप्राय है? पत्र कितने प्रकार के होते हैं?
2. पत्र-लेखन के मूलभूत तत्त्वों पर प्रकाश डालिए।​

Answers

Answered by Snehu01
6

Answer:

  • पत्राचार का हिंदी में मतलब: परस्पर एक दूसरे को पत्र लिखना, अथवा आये हुए पत्रों के उत्तर देना। इस प्रकार लिखे हुए पत्र।

  • पत्र के मुख्यतः दो रूप होते हैं -

1. अनौपचारिक (निजी या व्यक्तिगत पत्र)

2. औपचारिक (व्यवसायिक /कार्यालय पत्र)

  • पत्र लिखने के लिए कुछ आवश्यक बातें

(1) जिसके लिए पत्र लिखा जाये, उसके लिए पद के अनुसार शिष्टाचारपूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। (2) पत्र में हृदय के भाव स्पष्ट रूप से व्यक्त होने चाहिए। (3) पत्र की भाषा सरल एवं शिष्ट होनी चाहिए। (4) पत्र में बेकार की बातें नहीं लिखनी चाहिए।

Similar questions