1) पत्र लेखन।
निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्रलेखन कीजिए।
प्रबंधक, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, वाराणसी / अध्यापक की नौकरी हेतु /
नवभारत निवास, एम. जी. रोड, फैजाबाद से सुरेन्द्र /सुशीला मिश्रा पत्र लिखता
/ लिखती है।
अथवा
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपने मित्र/सहेली अजय / अजया शिर्के
420, राजहंस, नागपुर को बधाई देते हुए संजय / संजना भेंडे, 160, रामनगर,
लातूर से पत्र लिखता / लिखती है।
Answers
दी गई जानकारी के आधार पर एक पत्र प्रस्तुत है...
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपने मित्र/सहेली अजय / अजया शिर्के 420, राजहंस, नागपुर को बधाई देते हुए संजय / संजना भेंडे, 160, रामनगर, लातूर से पत्र लिखता / लिखती है।
दिनाँक : 10 मई 2021
प्रेषक : संजय भेंडे,
160, रामनगर,
लातूर (महाराष्ट्र)
प्राप्तकर्ता : अजय शिर्के,
420, राजहंस,
नागपुर (महाराष्ट्र)
प्रिय मित्र अजय,
नमस्ते
कल मुझे पता चला कि हमारे शहर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी इस सफलता का समाचार पाकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई। मैं तुम्हारी इस सफलता के लिए तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि तुम अपने जीवन में यूँ ही निरंतर सफलता प्राप्त करते रहो और आगे बढ़ते रहो। तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुनः तुम्हें तुम्हारी सफलता के लिए बधाई देता हूँ।
धन्यवाद,
तुम्हारा मित्र...
संजय भेंडे
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
yaar wp pa msg karo na aap