Geography, asked by jitenderthakur1978, 6 months ago

1. पद्माकर कवि को 'कविराज शिरोमणि 1point
की उपाधि किसने दी।
O क, ओरछा नरेश ने
O ख, बूंदी नरेश ने
O ग, जयपुर नरेश ने
O घ, पन्ना नरेश ने​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

O ग, जयपुर नरेश ने

व्याख्या :

पद्माकर कवि को ‘कविराज शिरोमणि’ की उपाधि जयपुर नरेश महाराजा प्रताप सिंह के हाथों प्राप्त हुई थी।

पद्माकर कवि रीतिकाल के एक प्रसिद्ध कवि थे। जिनका जन्म 1810 विक्रम संवत में बांदा में हुआ माना जाता है। वह तैलंग ब्राह्मण थे। उनके पिता का नाम मोहन लाल भट्ट था। उन्हे जयपुर नरेश महाराजा प्रताप सिंह ने कविराज शिरोमणि की उपाधि से विभूषित किया था। उनके द्वारा रचित रचनाओं के नाम में पदमा भरण, राम रसायन, हिम्मत बहादुर, गंगा लहरी, प्रताप सिंह विरुदावली, पबोध पचासा आदि के नाम प्रमुख हैं।

Similar questions