1. पठित पद्य को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:<br /><br />कुम्मी को याद आया कि एक बार जब उससे भूगोल में रोज़ वही गलतियाँ होने लगी थी,तो उसकी माँ ने मुहल्ले के अध्यक्ष को बताया था | तब एक आदमी आया था और उसने उस मशीन के पुर्जे - पुजे अलग कर दिये थे तब उसने मन ही मन यह मनाया था कि वह आदमी इस बोर करने वाले अध्यापक को पुनः जोङ न पाए, तो उसे हमेशा के लिए छुट्टी मिल जाए । लेकिन उस आदमी ने मशीन को फिर से जोड़कर उसकी माँ को बताया था, "लगता है मशीन के भूगोल की चक्की कुछ तेज़ रफ़्तार पर थी,सो आपकी लड़की के लिए उसे समझना कठिन हो गया था|<br /><br /> प्र० 1. कुम्मी से बार - बार किसमें गलतियाँ होने लगी थी ?<br /><br /> प्र० 2. कुम्मी की माँ ने किसको बताया था ?<br /><br />प्र० 3. भूगोल की चक्की किस रफ़्तार में थी ?<br /><br />प्र० 4. कुम्मी ने मन ही मन क्या मनाया था?<br /><br />प्र० 5. उस आदमी ने मशीन की गति कैसी कर दी?
Answers
Answered by
0
qus is very strange
pls brainlist mark
Answered by
0
1.भूगोल में
2.उसकी माँ ने मुहल्ले के अध्यक्ष को बताया था |
3.लगता है मशीन के भूगोल की चक्की कुछ तेज़ रफ़्तार पर थी,सो आपकी लड़की के लिए उसे समझना कठिन हो गया था|
4.उसने मन ही मन यह मनाया था कि वह आदमी इस बोर करने वाले अध्यापक को पुनः जोङ न पाए, तो उसे हमेशा के लिए छुट्टी मिल जाए ।
5.उसने उस मशीन के पुर्जे - पुजे अलग कर दिये थे
Similar questions