1)
पद्यांश में आए प्राकृतिक घटक-
Attachments:
Answers
Answered by
0
1) पद्यांश में आए प्राकृतिक घटक-
१. गिरि-शिखर
२. तृण दल
३. फूलों की ज्वालाएँ
४. तितली
Attachments:
Answered by
1
प्राकृतिक घटक -
Explanation:
पद्यांश - आपको महसूस होगी तब हरइक दिन की जलन, जब किसी धागे-सा जलकर मोम के भीतर दिखो | एक जुगनू ने कहा मैं भी तुम्हारे साथ हूँ, वक्त की इस धुंध में तुम रौशनी बनकर दिखो। एक मर्यादा बनी है हम सभी के वास्ते, गर तुम्हें बनना है मोती सीप के अंदर दिखो। डर जाए फूल बनने से कोई नाजुक कली, तुम ना खिलते फूल पर तितली के टूटे पर दिखो | कोई ऐसी शक्ल तो मुझको दिखे इस भीड़ में, मैं जिसे देखूँ उसी में तुम मुझे अक्सर दिखो।
प्राकृतिक घटक- प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले घटक प्राकृतिक घटक कहलाते है|
पद्यांश में आए प्राकृतिक घटक-
१. जुगनू
२. धुंध
३. रौशनी
४. मोती
५. सीप
6. फूल
७. तितली
Similar questions