1• पड़ोसियों के बीच दैनिक प्रयोग की वस्तुओं का आदान-प्रदान होता रहता है। हमें इस आदान
में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
2. निम्नलिखित स्थितियों में आप पड़ोसी के साथ कैसा व्यवहार करेंगे-
(क) जब उनके परिवार में कोई अस्वस्थ हो।
(ख) जब उनकी अनुपस्थिति में उनके घर कोई अतिथि आ जाए।
Plz anyone help me
I will mark it as brainliest
Answers
1• पड़ोसियों के बीच दैनिक प्रयोग की वस्तुओं का आदान-प्रदान होता रहता है। हमें इस आदान में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पड़ोसियों के बीच दैनिक प्रयोग की वस्तुओं का आदान-प्रदान होता रहता है। पड़ोसी एक परिवार की तरह होते है | पड़ोसियों के बीच वस्तुओं का आदान प्रदान चला रहता है | पड़ोसियों से वस्तुएँ लेते समय हमें अपने स्वभाव में नर्मी रखनी चाहिए |
- पड़ोसियों से ली गई वस्तु को समय पर वापिस के देना चाहिए |
- पड़ोसियों ली गई वस्तु टूट गई तो , उस वस्तु ठीक करवा के वापिस करना चाहिए |
- वस्तु जितने समय के लिए है , उसी समय में वापिस कर देना चाहिए |
- वस्तु मांगते समय , अपने स्वभाव को नर्म रखना चाहिए |
2. निम्नलिखित स्थितियों में आप पड़ोसी के साथ कैसा व्यवहार करेंगे-
(क) जब उनके परिवार में कोई अस्वस्थ हो।
यदि मेरे पड़ोसी के परिवार में कोई अस्वस्थ हो जाए तो , मैं अपने परिवार की तरह उनका पूरा साथ दूँगा | उन्हें जितनी मदद की जरुरत होगी , उनकी मदद करूंगा | अस्पताल में उनके साथ रहूंगा , जिस प्रकार की मदद चाहिए होगी , अपने परिवार की तरह उनका साथ दूंगा |
(ख) जब उनकी अनुपस्थिति में उनके घर कोई अतिथि आ जाए।
यदि मेरे पड़ोसी के परिवार में उनकी अनुपस्थिति में उनके घर कोई अतिथि आ जाए तो , मैं उन्हें अपने लेकर जाऊंगा और उन्हें अपने परिवार की तरह उका स्वागत करूंगा | उन्हें पानी , चाय और खाने के लिए पूछूँगा | जब तक पड़ोसी नहीं आ जाते , उनका पूरा आदर सत्कार करूंगा |