1 point
01) अनुच्छेद लेखन के लिए किस बात
पर ध्यान नहीं देना चाहिए?
O वाक्य परस्पर सम्बंधित हो ।
O एक अनुच्छेद में एक ही भाव अथवा विचार हो ।
O
अनुच्छेद के आदि और अंत का वाक्य जोरदार
हो।
O विषयांतर हो।
Answers
सही जवाब है,
O विषयांतर हो।
स्पष्टीकरण:
अनुच्छेद लेखन में विषयांतर हो इस बात पर नहीं ध्यान दिया जाता है।
अनुच्छेद किसी भाव या विचार को व्यक्त व्यक्त करने के लिए लघु वाक्य समूहों का छोटा सा रूप होता है। एक अनुच्छेद लेखन में किसी भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए कम शब्दों के माध्यम से अधिक बात कही जाती है। अनुच्छेद लेखन में व्यक्त किए जाने वाले सारे वाक्य शब्द सार्थक और अर्थ पूर्ण होते हैं तथा एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
अनुच्छेद अपने आप में स्वतंत्र और पूर्णता लिए होता है और इसका मुख्य विचार या तो अनुच्छेद लेखन के आरंभ में होता है अथवा अनुच्छेद लेखन के अंत में दिया जाता है, जो जोरदार होता और पाठक का ध्यान आकर्षित करता है। अनुच्छेद लेखन की भाषा स्पष्ट और होती है तथा एक ही बात को बार-बार नहीं दोहराया जाता तथा शब्दों की सीमा का भी ध्यान रखा जाता है ताकि कम शब्दों में अधिक पूरी बात कही जाए सके। अनुच्छेद में किसी एक विषय से संबंधित सामग्री ही होती है और विषयांतर नहीं होता और अनुच्छेद लेखन में अपने विषय से नहीं भटका जाता।