1 point
1. निम्न में से कौन सा मंदिर खजुराहो में
स्थित नहीं है।
O A. तेली का मंदिर
OO
B. चौसठ योगिनी मंदिर
C. कंदरिया महादेव मंदिर
D.पार्श्वनाथ मंदिर
Answers
सही उत्तर है...
➲ (A) तेली का मंदिर
✎... ऊपर दिए गए मंदिरों में से ‘तेली का मंदिर’ खजुराहो में स्थित मंदिर नहीं है। ‘तेली का मंदिर’ मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के ग्वालियर दुर्ग के परिसर में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु, भगवान शिव और मातृका को समर्पित मंदिर है। जिसका निर्माण 8वीं से 9वीं शताब्दी के बीच का माना जाता है।
शेष तीनों मंदिर कंदारिया महादेव मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर एवं पार्श्वनाथ मंदिर खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मंदिर हैं। खजुराहो मध्य प्रदेश का एक प्रमुख प्राचीन और ऐतिहासिक शहर है, जो अपने सुंदर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
उपरोक्त तीनों मंदिरों के अलावा खजुराहो में अनेक मंदिर हैं, जिनमें देवी जगदंबा मंदिर, चित्रगुप्त या भरत जी का मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, वामन मंदिर, घंटाई मंदिर, दुलादेव मंदिर, जटाकारी चतुर्भुज मंदिर आदि के नाम प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○