Hindi, asked by sharmakrishna62978, 8 months ago

1 point
प्रश्न 2-फादर कामिल बुल्के ने अपना
बचपन कहां बिताया?
O रैम्पसचैपल
न्यूयॉर्क
O वाराणसी
O उत्तराखंड
Clear selection​

Answers

Answered by bhatiamona
0

प्रश्न 2-फादर कामिल बुल्के ने अपना  बचपन कहां बिताया?

इसका सही जबाव है:

फादर कामिल बुल्के ने अपना बचपन रैम्पसचैपल न्यूयॉर्क में बिताया|

मेरे लिए मेरी जन्मभूमि और मातृभूमि है| यहाँ की संस्कृति में खेल-कूदकर बड़ा हुआ हूँ| मातृभूमिके प्रति मेरी यादे , श्रदा जुड़ी हुई जिन्हें मैं चाहकर भी कभी नहीं भूल सकता हूँ|

फादर बुल्के एक सरल इंसान थे।  फादर बुल्के का स्वभाव करुणा से भरा हुआ था| वह कभी भी किसी बात पर खीझते नहीं थे, लेकिन अपनी बात पूरे जोश से किसी के सामने रखते थे।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14853119

Father bulke ki smirti ko yagya ki pavitr aag ki anch si Kyo kha hai​

Similar questions