1 point
शतशकटीयानम् कीदृशं धूमं
मुञ्चति ?
O
कज्जलमलिनं
O धवलं
O कृष्णं
Answers
Answered by
11
Explanation:
किधांसं का संस्कृत मैं अनुवाद होता है किम
हिंदी मैं किम का अर्थ होता है क्या .
इनसे हम अलग अलग वाकया बना सकते है
संस्कृत भासा मैं इनका अनुवाद अलग से होता है .
उद्धरण के तोर पैर हम इनको सेन्टेन्सेस मैं उसे किया जाता है
जैसे की : क्या तुमने स्कूल का काम कर लिया .
Answered by
2
Answer:
इस प्रश्न का सही विकल्प कज्जलमलिनं होगा।
Explanation:
यहां "कज्जलमलीनं"शब्द पर्यावरण को दूषित करने वाले अर्थ में प्रयुक्त हुआ है।
कज्जलमलिनं धूमं मुञ्चति शतशकटीयानम्।
वाष्पयानमाला संधावति वितरन्ती ध्वानम्॥
यानानां पङ्क्तयो ह्यनन्ताः कठिनं संसरणम्। शुचि...॥२॥
- यह श्लोक शुचिपर्यावरणम् पाठ से उद्धृत है। "कज्जलमलीनम्"शब्द का अर्थ काजल जैसा काला होता है।
- इस पाठ के माध्यम से श्लोक के रचयिता कहना चाहते हैं कि पर्यावरण को बहुत क्षति पहुंच रही है, सैकड़ों गाड़ियां महानगरों में प्रयोग की जा रही है।
- जिन गाड़ियों से काला धुआं छोड़ा जा रहा है, और वह सड़क पर सरपट दौड़ रही है, जिससे हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है जिसके कारण हमारी सांसे जिस पर निर्भर है वह हवा दूषित हो रही है और इस दूषित पर्यावरण के कारण दम घुटने की समस्या उत्पन्न हो रही है ।
- महानगरों में रहना मुश्किल हो गया है और सड़क पर गाड़ियों की अनगिनत कतारें रहती है , जिसके कारण कभी-कभी पैदल चलना या घूमना भी मुश्किल हो चुका है।
Similar questions