1. राह कुर्बानियों की न वीरान हों का क्या तात्पर्य है? 2. सैनिक किसे सजाने के लिए कहते हैं ? 3. फ़तह का जश्न' से क्या तात्पर्य है ? 4. सिर पर कफ़न बाँधने का किस ओर संकेत है? 5. काफ़िले' शब्द का अर्थ क्या है? 6. कुर्बानियों की राह कौन-सी है ? 7. नए काफ़िलें से कवि का क्या तात्पर्य है ? 8. कविता की किस पंक्ति में जीवन और मृत्यु का मिलन कहा गया है ? 9. सर पर कफ़न बाँधने का अर्थ है 10. जीत का जश्न किस जश्न के बाद होगा ?
Answers
Answered by
0
Answer:
इन पंक्तियों में सैनिक देशवासियों को देश के लिए बलिदान करने के लिए तैयार रहने को कहते हैं। व्याख्या सैनिक कहते हैं कि हम तो देश के लिए बलिदान दे रहे हैं परन्तु हमारे बाद भी ये सिलसिला चलते रहना चाहिए। जब भी जरुरत हो तो इसी तरह देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए।
Explanation:
Please mark brainliest
Similar questions