1. राजा ने क्या घोषणा करवाई थी ?
2. नागरिक राजा से क्या पूछने गए?
3. विशेषज्ञ और सचिव का क्या रिश्ता था ?
Answers
Answer:
Ans 1) राजा द्वारा प्रजा की आँखें बंद करवाना, कानों में सीसा डलवाना तथा मुँह को सिलवा देना प्रतीक है कि प्रजा को इस कार्य के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह कार्य प्रजा अपनी स्वेच्छा से और अपनी प्रगति के लिए नहीं कर रही है। यह राजा द्वारा उन्हें बहकाकर या जबरदस्ती करवाया जा रहा है।
Ans 3)
सचिवों को नहीं देंेगे दोहरा प्रभार, रोजगार सहायक बनेंगे प्रभारी सचिव
4 वर्ष पहले
जिले की 440 पंचायतों में से 46 में सचिवों के नहीं होने पर दोहरी जिम्मेदारी को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी। इसके बाद पंचायत विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब सचिव को 2 पंचायतों का प्रभार नहीं दिया जाएगा। जहां सचिव नहीं हैं वहां रोजगार सहायक को प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी मिलेगी।
पंचायतों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का दायित्व संभालने वाली पंचायतों के कामकाज में गति लाने के लिए अब पंचायत विभाग ने नई योजना बनाई है। पंचायत सचिवों के कामकाज को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके अलावा दोहरा प्रभार होने से मूल पंचायत के साथ प्रभार वाली पंचायत का काम प्रभावित हो रहा था। स्वच्छता मिशन, मनरेगा, कपिलधारा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की मॉनिटरिंग रिपेार्ट ऑनलाइन तैयार नहीं हो पा रही थी। इससे निपटने के लिए पंचायतराज विभाग ने दोहरे दायित्व को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंचायत राज विभाग द्वारा जारी आदेश में अब पंचायत सचिव को अपनी मूल पदस्थी वाली पंचायत में ही दायित्व संभालना होगा। उन्हें प्रभार वाली पंचायत से हटा दिया जाएगा।