Hindi, asked by Miya786Bhai, 1 year ago

❤❤❤❤❤❤❤❤❤
✌✌✌✌✌✌
☺☺☺☺☺☺


1. रेखांकित कहाँ ‘शब्द' है और कहाँ ‘पद', बताइए।
(i) सोहन, रोहन, वह
(ii) रोहन पढ़ रहा है।

2. निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलकर लिखिए।
(क) कार्य समाप्त करके मजदूर अपने घर चले गए। (संयुक्त वाक्य में)
(ख) यदि वह आए तो तुम छिप जाना। (सरल वाक्य में)
(ग) निर्धन होते हुए भी वह स्वाभिमानी है। (मिश्र वाक्य में)

3. निर्देशानुसार उत्तर दीजिए।
(क) निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम लिखिए।
यथासंभव, पंकज
(ख) निम्नलिखित विग्रहों के समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए।
तीन नेत्रों वाला (शिव), नौ ग्रहों का समूह

Answers

Answered by Anonymous
5

1. ( i ). शब्द

( ii). पद

___________________________

2. ( i ). मजदूरों ने काम समाप्त किया और वो अपने घर चले गए।

( ii ). वह आए तो छिप जाना।

( iii ). यद्यपि वह निर्धन है, परंतु स्वाभिमानी है।

___________________________

3. ( i ). यथासंभव = संभव के अनुसार ( अव्ययीभाव समास ।

पंकज = पंक में पैदा हो जो अर्थात कमल। ( बहुवृही समास )

( ii ). तीन नेत्रों वाला न ( शिव ) = त्रिलोचन ( बहुवृही समास )

नौ ग्रहों का समूह = नवग्रह ( द्विगु समास )

___________________________


Miya786Bhai: hi
Miya786Bhai: is 1st answer शब्द
Anonymous: Yes
Anonymous: Firstly you didn't underlined the word as stated in your question.
Anonymous: And ( i ) is shabd, because after every letter comma is placed.
Miya786Bhai: the word which is underline is साेहम
Miya786Bhai: now say your answer
Anonymous: Shabd
Miya786Bhai: but it is name na
Anonymous: If it is single written then it is shabd, if this name is used in a sentence, then it will be called as पद ।
Answered by Anonymous
1

1.

(¡) शब्द

(¡¡) पद

2.

(¡)मजदूरों का कार्य समाप्त हुआ और वे अपने घर चले गए।

(¡¡)उनके आते ही तुम छिप जाना।

(¡¡¡)यद्यपि वह निर्धन है, परंतु वह स्वाभिमानी है।

3.

(क)

(¡)यथासम्भव - जितना सम्भव हो {अन्यायी भाव समास }

(¡¡) पंकज - कीचड़ में उगने बाला अर्थात कमल {बहु व्रिही समास }

(ख)

(¡)तीन नेत्रों बाले (शिव ) - त्रिनेत्र { बहु व्रिही समास}

(¡¡) नौ ग्रहों का समूह - नवग्रह {द्विगु समास }

आशा है कि आपको आपका उत्तर मिल गया है

Similar questions