Hindi, asked by prajnishkumar96, 5 months ago

1.राम के मंच पर आने पर सभा का वातावरण कैसा हो गया वर्णन सविस्तार कीजिए।
2.सीता स्वयंवर का वर्णन सविस्तार कीजिए।
सीता स्वयंवर पर आधारित प्रश्न्न हैं।।​

Answers

Answered by krishnpal983
5

Answer:

सीता' रामायण और रामकथा पर आधारित अन्य ग्रंथ, जैसे रामचरितमानस, कंब रामायण की मुख्य नायिका हैं । सीता मिथिला में जन्मी थी, यह स्थान आगे चलकर सीतामढ़ी से विख्यात हुआ। देवी सीता मिथिला के नरेश राजा जनक की ज्येष्ठ पुत्री थीं । इनका विवाह अयोध्या के नरेश राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्री राम से स्वयंवर में शिवधनुष को भंग करने के उपरांत हुआ था। इन्होंने स्त्री व पतिव्रता धर्म का पूर्ण रूप से पालन किया था जिसके कारण इनका नाम बहुत आदर से लिया जाता है। त्रेतायुग में इन्हें सौभाग्य की देवी लक्ष्मी का अवतार कहा गया है।[1][2][3][4][5]

Similar questions