Hindi, asked by Prateekbharti, 7 months ago

-1. रानी एलिजाबेथ के आने पर किस शहर का कायापलट होने लगा ? *

1 point

लखनऊ

दिल्ली

पटना

लंदन​

Answers

Answered by bhatiamona
0

रानी एलिजाबेथ के आने पर किस शहर का कायापलट होने लगा ?

इसका सही जवाब है :

दिल्ली

व्याख्या :

रानी एलिजाबेथ के आने पर किस दिल्ली शहर का कायापलट होने लगा |

रानी एलिजाबेथ के दिल्ली पहुंचते ही नई दिल्ली हो गई  , पूरे दिल्ली शहर में साफ सफाई के लिए विशेष योजनाएँ तैयार की गई होगी। इमारतों पर जमी धुल-मिट्टी साफ़ कर के उन्हें सजाया-सँवारा गया होगा।  रानी के आवागमन के रास्तों पर प्रकाश की व्यवस्था और सजावट की गयी होगी। सड़कों के नाम की पट्टी लगाकर रेलिंग और क्रासिंग को रंगीन किया गया होगा।  स्थान-स्थान पर फ़ौजी टुकड़ियाँ तैनात की गयी होगी।

Similar questions