Hindi, asked by nahidaamreen03, 5 months ago

1. (रु) और (रू) में 'उ' और 'ऊ' की मात्रा की बनावट देखिए-
रु-र् + उ रू - र् + ऊ
रु और रू की मात्रा वाले तीन-तीन शब्द लिखिए-
म जम
रु (रुकना)- -----,-----,----
रू (रूप)- ------,------,-----​

Answers

Answered by nanditapsingh77
8

Answer:

रु- रुकना, रुद्राक्ष, रुलाना, रुकना

रू- रूप, रूपा, रूई, रूस...

इत्यादि...

PLS MARK MY ANSWER AS THE BRAINLIEST..

Answered by vikasbarman272
1

रु एवं रू की मात्रा से बनने वाले तीन-तीन शब्द -

रु (रुकना) - रुद्र, रुचि, रुमाल

रू (रूप) - अमरूद, रुई, रूसी

  • यहां रु = र् + उ और रू = र् + ऊ l दोनों में केवल इतना सा अंतर है कि रु में छोटा उ और रू मे बड़ा ऊ होता है l
  • मात्रा : मात्रा स्वरों का ही रूप होती है I मात्राएं व्यंजनों के साथ मिलकर नया रूप प्रकट करती है I स्वर और व्यंजन मिलकर अलग-अलग शब्दों का निर्माण करते हैं l
  • हिंदी में 11 स्वर और 41 व्यंजन होते हैं।
  • जब हम किसी भी शब्द का उच्चारण करते हैं तो उस शब्द में उपस्थित सभी अक्षर मात्रा से मिलकर बना होता है I

मात्राओं के प्रकार -

  1. आ की मात्रा ( चिन्ह – ा ) - नाक , हाथ, तारा
  2. छोटी इ की मात्रा ( चिन्ह – ि ) - धनिया, बनिया, विमला
  3. बड़ी ई की मात्रा ( चिन्ह – ी ) - जमीन, तकलीफ
  4. छोटा उ की मात्रा ( चिन्ह – ु ) - तुम, धुन
  5. बड़ा ऊ की मात्रा ( चिन्ह – ू ) - खूब, तूफान
  6. इसी प्रकार अन्य मात्राएं : ऋ की मात्रा ( चिन्ह – ृ ) , ए की मात्रा ( चिन्ह – े ) , ऐ की मात्रा ( चिन्ह – ै ) , ओ की मात्रा ( चिन्ह – ो ) , औ की मात्रा ( चिन्ह – ौ ) , अं की मात्रा ( चिन्ह – ं), अ: की मात्रा ( चिन्ह – ः ) I

For more questions

https://brainly.in/question/39803602

https://brainly.in/question/9926244

#SPJ3

Similar questions