Hindi, asked by pravjyotsingh22, 12 days ago



1. रेशम जैसी हँसती खिलती, नभ से आई एक किरण
फूल-फूल को मीठी, मीठी, खुशियाँ लाई एक किरण
पड़ी ओस की कुछ बूंदें, झिलमिल-झिलमिल पत्तों पर
उनमें जाकर दिया जलाकर, ज्यों मुसकाई एक किरण
लाल-लाल थाली-सा सूरज, उठकर आया पूरब में
फिर सोने के तारों जैसी, नभ में छाई एक किरण

प्रश्न

(क) कवि ने किरण के लिए किन-किन विशेषणों का प्रयोग किया है?

(ख) किरण फूलों के लिए क्या खुशियाँ लेकर आई?

ग) ओस की बूंदों ने पत्तों पर क्या किया?

(घ) सूरज की क्या विशेषता है?

(ङ) नभ शब्द के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।
(च) पद्यांश का उचित शीर्षक बताइए।​

Answers

Answered by 222422211
2

Answer:

1 उपर्युक्त सभी

2 सुगंध

3 उन्हें नहला दिया

4 वह लाल-लाल थाली जैसा है।

5 नभ का पर्यायवाची – गगन, अम्बर, व्योम, अनन्त, आसमान, आकाश

अतः एक ही वाक्य में सभी पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग हो जाए, यह आवश्यक नहीं है।

6 I don't know the answer

Similar questions