Hindi, asked by Ipshita288, 10 months ago

1 )रक्त - कण
2 )जीवनकाल
3 )रक्तदान
4 )निराधार
का समास विग्रह कीजिए
please can somebody give the CORRECT answer

Answers

Answered by bhatiamona
1

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते हैं।

समास विग्रह इस प्रकार है:

रक्तदान  =  रक्त का दान

रक्तदान में तत्पुरुष समास होता है|

रक्त कण - रक्त का कण

रक्त कण में तत्पुरुष समास होता है|

जीवनकाल = जीवन का काल

जीवनकाल में तत्पुरुष समास होता है|

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद  प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

निराधार- आधार विहीन

आधार विहीन में अव्ययीभाव समास होता है|

अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है।  अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1176678

"अव्ययीभाव" समास के पाँच उदाहरण लिखिए |

Similar questions