Hindi, asked by rekhamanral1977, 4 months ago

1. रमेश ने कहा कि मैं आज विद्यालय नहीं जाऊंगा।
(क) विशेषण उपवाक्य
(ख) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(ग) संज्ञा उपवाक्य
(१) परिमाणवाचक​

Answers

Answered by bhatiamona
1

रमेश ने कहा कि मैं आज विद्यालय नहीं जाऊंगा।

इसका सही जवाब है:

(ग) संज्ञा उपवाक्य

रमेश ने कहा कि मैं आज विद्यालय नहीं जाऊंगा  में संज्ञा उपवाक्य आएगा |

स्पष्टीकरण:  संज्ञा उपवाक्य जो आश्रित उपवाक्य संज्ञा की तरह व्यवहृत हों, उसे 'संज्ञा-उपवाक्य' कहते हैं।

दूसरे शब्दों में जो गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य का उद्देश्य (कर्ता), कर्म या पूरक बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम के स्थान पर प्रयुक्त हो, वह संज्ञा उपवाक्य कहलाता है।

यह कर्म (सकर्मक क्रिया) या पूरक (अकर्मक क्रिया) का काम करता है, जैसा संज्ञा करती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8838359

Ashrit upvakya ke Bhed likhiye​

Similar questions