1. रवींद्रनाथ ठाकुर की पाँच कविताएँ लिखिए।।
Answers
Answer:
आज हम इस पोस्ट मे Rabindranath Tagore Poems in Hindi मतलब रबिन्द्रनाथ टैगोर जी की कविताएँ हिन्दी मे लिखेंगे.
रबिन्द्रनाथ टैगोर जी एकमात्र कवि हैं जिसकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं – भारत का राष्ट्र-गान जन गण मन और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बाँग्ला गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं।
Rabindranath Tagore जी की कविताएँ शुरू करने से पहले हम उनके बारे मे तोड़ा और जानेंगे.
रबीन्द्रनाथ टैगोर के बारे मे
रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 May 1861 को कोलकाता में एक अमीर बंगाली परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम देवेंद्रनाथ टैगोर और माता का नाम शारदा देवी था. उन्हें प्रकृति से बहुत लगाव था. उनका मानना था कि विद्यार्थियों को प्राकृतिक माहौल में हीं पढ़ाई करनी चाहिए. 1883 में मृणालिनी देवी के साथ उनका विवाह सम्पन्न हुआ. उन्होंने अपनी पहली कविता 8 साल की छोटी आयु में हीं लिख डाली थी. 7 अगस्त 1941 को यह महान व्यक्तित्व इस संसार को छोड़कर चला गया.
Answer:
freedom
where the mind is without fear
let me not forget if it is not my portion to meet thee in this life
last curtain
leave this.... leave this singing and chanting and telling of beads