1) सुभरा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को “मदाधनी” क्यों कहती है ?
2) माँ मोहन के “ऐसे -ऐसे” कहने पर क्यों घबरा रही थी ?
3) गीत में सीने और बाँहों को फ़ौलादी क्यों कहा गया है ?
4) ”पार नज़र के “ कहानी में अंतटरक्ष यान को ककसने भेजा था और क्यों ?
5) अक्षरों की िोज का वसलवसला कब और कैसे शुरू हुआ ?
Answers
Answer:
2. मोहन को पेट में दर्द हो रहा था जिसका कारण भी पता नहीं चल रहा था। इस वजह से वह कल स्कूल भी नहीं जा पाएगा न जाने क्या बीमारी हो गई है। यह सोच-सोचकर मोहन की माँ घबरा रही थी।
3. मजबूत इच्छाशक्ति के लिए मजबूत सीना आवश्यक है और इन कार्यों को पूरा करने के लिए मजबूत हाथ आवश्यक है। इसलिए कवि ने इस गीत में मजदूर के सीने और बाँह को फ़ौलादी कहा है।
4. अंतरिक्ष यान को नासा (नेशनल एअरोनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने भेजा था ताकि वह मंगल की मिट्टी के नमूनों को एकत्र करके पृथ्वी पर जांच के लिए मंगवा सके।
5. अक्षरों की खोज का सिलसिला लगभग छह हज़ार साल पहले शुरू हुआ। अक्षर बनाने से पहले मनुष्य अपने भाव पशु, पक्षियों और आदमियों के चित्रों के माध्यम से प्रकट करता था।
Explanation:
I hope it will help you and sorry not knowing 1st ans
follow