1. सोचिए और लिखिए- आपके विद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी-दिवस मनाया जाने वाला है, जिसके लिए विद्यालय में मुहावरा-वाचन, निबंध-लेखन, कहानी-वाचन, कविता-पाठ, नाटक आदि प्रतियोगिताएँ होने वाली हैं। विद्यार्थियों को हिंदी-दिवस से 14 दिन पहले प्रतियोगिताओं के लिए अपने नाम देने हैं। विद्यार्थियों को इसके बारे में सूचना देते हुए एक सूचना-पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
. सोचिए और लिखिए- आपके विद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी-दिवस मनाया जाने वाला है, जिसके लिए विद्यालय में मुहावरा-वाचन, निबंध-लेखन, कहानी-वाचन, कविता-पाठ, नाटक आदि प्रतियोगिताएँ होने वाली हैं। विद्यार्थियों को हिंदी-दिवस से 14 दिन पहले प्रतियोगिताओं के लिए अपने नाम देने हैं। विद्यार्थियों को इसके
395 A आजाद नगर,
शासकीय केंद्रीय विद्यालय,
मंडला (मध्यप्रदेश),
विषय – विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता में भाग दिलवाने हेतु पत्र
जैसा की हम सभी जानते हैं कि 14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता हैं लेकिन हम इस दिन की महत्ता को समझते हुए भी इसे प्रतिवर्ष सामान्य रूप से मनाकर छोड़ देते हैं. इस पर मेरा सुझाव हैं कि हम इस दिन विद्यालय पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं जिससे छात्रों को हिंदी और कला क्षेत्र की और रुझान बढेगा.
अतः आप सभी विद्यार्थियों से मेरा निवेदन हैं कि आप मेरे सुझाव पर संज्ञान अवश्य ले और विद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर कविताएं, कहानियों, नाटक इत्यादि क्रियाकलापों में अवश्य भाग लेगे।
आपका मित्र
अनुभव
कक्षा - 9 "अ"