Math, asked by rajrshahirwar33, 6 months ago

1. साइफन कार्य करता है-​

Answers

Answered by prakashk99
5

Answer:

दाबलंधिका वा साइफन (Siphon या Syphon) न्यून कोण पर मुड़ी हुई नली के रूप का एक यंत्र होता है, जिससे तरल पदार्थ एक पात्र से दूसरे में तथा नीचे स्तर में पहुँचाया जाता है।

Answered by anshuoo1
0

Answer:

साइफन एक ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा बर्तन को बिना टेढ़ा करे तथा उठाये, किसी ऊँचाई पर रखे बर्तन से नीचे रखे दूसरे बर्तन में द्रव को स्थानान्तरित किया जा सकता है। इसमें काँच अथवा धातु की बनी, दो बार समकोण पर मुड़ी एक नली होती है, जिसकी एक भुजा दूसरी से बड़ी होती है। छोटी भुजा को उस बर्तन में डालते हैं जिसमें से द्रव निकालना होता है तथा बड़ी भुजा को उस बर्तन में डालते हैं जिसमें द्रव स्थानान्तरित करना होता है

Similar questions