1. संज्ञा किसे कहते हैं? उदारहण द्वारा स्पष्ट कीजिए। 2. जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए। 3. द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।
Answers
Answer:
1)किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे - पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।
2)जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा (definition of jati vachak sangya in hindi) जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। ... वस्तु – मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, पुस्तक, कार, ट्रक आदि। स्थान – गाँव, स्कूल, शहर, बगीचा, नदी आदि।
3)परिभाषा: जो शब्द किसी ठोस, तरल, पदार्थ, धातु, अधातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। ... जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी, लोहा, सोना, चांदी, हीरा, चीनी, फल, सब्ज़ी आदि द्रव्य हैं जिन्हे संख्याओं में गिना नहीं जाता बल्कि इन्हे तोला या फिर नापा जाता है।
Answer:
Hi
Explanation:
How are u? I hope U r fine