Hindi, asked by kisna20, 7 months ago

1.स्कूल की फीस जमा कराने के लिए आपके पास पैसे नहीं थे। आपके मित्र ने अपने पिता जी से कहकर आपको पैसे दिलाए। अपने मित्र तथा उसके पिताजी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mishrashriram505
3

Answer:

पता -

दिनाकं -

प्रिय मित्र

मै यहां कुशल मंगल हूंँ आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल मंगल हो गए । मैं तुम्हें और तुम्हारे पिताजी को शुक्रिया करता हूं । क्योंकि मुश्किल वक्त में तुमने मेरी मदद की , स्कूल की फीस जमा कराने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे । जब तुमने मेरी मदद की अपने पिताजी से मेरा शुक्रिया कहना तथा मेरी तरफ से उन्हें प्रणाम और दोबारा पत्र जरूर लिखना ।

तुम्हारा मित्र -

please make it brainlist

Similar questions