Hindi, asked by arohanarora07, 10 months ago

1. संकेत बिन्दुओं के आधार पर कहानी को पूरा कीजिए और उसका एक उचित शीर्षक लिखिए I संकेत –बिंदु - एक व्यापारी – उसका गधा - नमक की बोरी – नदी – गधे का-- गिरना- बोरी का हल्का होना - गधे का ऐसा तीन बार करना – व्यापारी को उपाय सूझना – रुई की बोरी- नदी आना- गधे का गिरना – बोरी का भारी होना- सीख- कभीभी आलस न करना I काम को ईमानदारी से करना I

Answers

Answered by darshanyadav5633
10

एक व्यापारी के पास एक गधा था वह उस गधे के माध्यम से अपना कार्य करता था एक दिन जब वह गधे के ऊपर की बोरी ले जा रहा था जब गधा! नदी पार कर रहा था तब उसके ऊपर लधी नमक की बोरी पानी में गिर गई और वो बोरी हल्की हो गई फिर गधा ऐसा रोज करने लगा जिससे उसका काम आसान हो गया व्यापारी को नुकसान होने लगा ।

एक बार व्यापारी ने एक जुगाड़ लगाया उसने गधे की पीठ पर नमक की बोरी के जगह रुई की बोरी रख दी! गधे ने रोज की तरह उस गोरी को पानी में गिरा दिया मगर रुई होने की वजह से उसमें पानी भर गया और और गधे की पीठ पर वजन ज्यादा हो गया .

please mark me as a brainliest .❣

Similar questions