Economy, asked by sunnyBairagi, 2 months ago

1. सांख्यिकी के क्षेत्र की व्याख्या कीजिए।​

Answers

Answered by ppg1503
3

Answer:

एकवचन में सांख्यिकी का आशय सांख्यिकी विज्ञान से लगाया जाता है जबकि बहुवचन से इसका आशय समंकों से लगाया जाता है। सांख्यिकी वह विज्ञान है जो किसी विषय पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से संग्रह किये गए आँकड़ों के संग्रहण, वर्गीकरण, प्रस्तुतीकरण, तुलना तथा निर्वचन की रीतियों से सम्बन्धित है।

Answered by tara76432gmailcom
2

सांख्यिकी वह विज्ञान है जो किसी विषय पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से संग्रहित किए गए आंकड़ों के संग्रहण, वर्गीकरण, प्रस्तुतिकरण तुलना एवं व्याख्या करने की रीतियों का विवेचना करता है। सांख्यिकी के क्षेत्र में यह परिभाषा व्यापक मानी जाती है।

Similar questions