Hindi, asked by vkumarjha909, 6 months ago

*
1. सालिम अली कौन थे? वे अंत तक आँखों पर दूरबीन क्यों लगाए रखते थे?

Answers

Answered by bhatiamona
1

सालिम अली कौन थे? वे अंत तक आँखों पर दूरबीन क्यों लगाए रखते थे?

यह प्रश्न साँवले सपनों की याद पाठ से लिया गया है| यह पाठ जाबिर हुसैन द्वारा लिखा गया है| सालिम अली प्रसिद्ध पक्षी-प्रेमी थे | वह पशु-पक्षियों से बहुत प्रेम करते थे| वह पक्षियों की खोज के लिए दूर-दूर के स्थानों में घूमते थे| वह आँखों में दूरबीन का प्रयोग पक्षियों को देखने के लिए करते थे| जो पक्षी आसानी से दिख पाते थे और बहुत दूरी पर होते थे| उन पक्षियों को देखने के लिए सालिम आँखों पर दूरबीन क्यों लगाए रखते थे|

Similar questions