Hindi, asked by laxmiramadevi28, 2 months ago

1. सुमित्रानंदन पंत जी प्रकृति के बेजोड कवि माने जाते है । उनके बारे में लिखिए।​

Answers

Answered by krinapatel1604
7

Answer:

वह सूक्ष्म भावों की अभिव्यक्ति और सचल दृश्यों के चित्रण में अद्वितीय हैं। भाषा बड़ी सशक्त एवं समृद्ध है। मधुर भावों और कोमलकांत गीतों के लिए सिद्धहस्त हैं। 28 दिसंबर 1977 को दुनिया से कूच करने वाले पंत को 1960 में 'कला और बूढ़ा चांद' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार और 1968 में 'चिदम्बरा' के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला।

Answered by Anonymous
4

छायावादी युग के महान कवि सुमित्रानंदन पंत जी को प्रकृति के बेजोड कवि के नाम से हिंदी साहित्य में जाना जाता है। ... वह प्रकृति को अपनी मां मानते थे और अपनी समस्त रचनाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी वह प्रकृति को ही मानते थे। यही कारण है कि पंत जी को प्रकृति के बेजोड कवि के नाम से जाना जाता है।

Similar questions