Hindi, asked by shreyash4718, 9 months ago

1- संस्कृत के बड़े अध्ययन केंद्र कहां कहां है?​

Answers

Answered by wwwkhushbu6331
5

Explanation:

संस्कृत के अध्ययन केंद्र चंपा श्रीविजय और

Answered by mindfulmaisel
0

संस्कृत के बड़े अध्ययन केंद्र

संस्कृत के बड़े अध्ययन के लिए इन बड़े संस्थानों  जैसे राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरुपति में 1961 में, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली में 1962 में और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली में 1970 स्थापित किए गए।  इन्हें केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा रहा है। यहाँ पूजा पाठ, कर्मकांड, आयुर्वेद, गणितीय प्रणाली, संगीत और शास्त्र जैसे  शिल्प , वास्तु , कृषि , अर्थ भी पढ़ाए जायेंगे. विज्ञान में  खगोल विज्ञान, चिकित्सा एवं योग जैसी कई विषयों पर अध्ययन कराया जाएगा।

Similar questions