Hindi, asked by aanya8568, 17 days ago

.
.
1
संसार में शांति, व्यवस्था और सद्भावना के प्रसार के लिए
बुद्ध, ईसा मसीह, मुहम्मद चैतन्य, नानक आदि महापुरुषों
ने धर्म के माध्यम से मनुष्य को परम कल्याण के पथ का
निर्देश किया, किंतु बाद में यही धर्म मनुष्य के हाथ में एक
अस्त्र बन गया। धर्म के नाम पर पृथ्वी पर जितना
रक्तपात हुआ उतना और किसी कारण से नहीं। पर धीरे-
धीरे मनुष्य अपनी शुभ बुधि से धर्म के कारण होने वाले
अनर्थ को समझने लग गया है। भौगोलिक सीमा और
धार्मिक विश्वासजनित भेदभाव अब धरती से मिटते जा
रहे हैं। विज्ञान की प्रगति तथा संचार के साधनों में वृद्धि
के कारण देशों की दूरियाँ कम हो गई हैं। इसके कारण
मानव-मानव में घृणा, ईर्ष्या वैमनस्य कटुता में कमी आई
है। मानवीय मूल्यों के महत्त्व के प्रति जागरूकता उत्पन्न
करने का एकमात्र साधन है शिक्षा का व्यापक प्रसार।
सबसे बड़ा धर्म क्या है?

Answers

Answered by koreagamersyt
1

Answer:

hope it will helps you to know trigonometry degrees of freedom of information technology and services

Similar questions