Hindi, asked by smitagkasat, 5 months ago

1) सुदामा की दीनदशा देखकर श्रीकृष्ण की क्या मनोदशा हुई?​

Answers

Answered by neerajverma4151
6

Answer:

सुदामा की दीनदशा देखकर श्रीकृष्ण की क्या मनोदशा हुई? अत्यंत व्याकुल हो उठे। कृष्ण, जो दया के सागर हैं, वे अपने मित्र के लिए फूट- फूटकर रोने लगे। उन्होंने सुदामा के पैरों को धोने के लिए न तो परात उठाई और न ही पानी; उन्होंने अपने मित्र के पैरों को अपने अश्रुओं से धोया, जो उनकी अंतर्मन की पीड़ा को स्पष्ट करता है।

plz follow me

Answered by kukusaini74510
14

Answer:

सुदामा कि दीन दशा देखा कार श्री कृष्ण बहुत दुखी हुए व उन्हें ग्लानि हुई कि वे तो राजा के सुख भोग रहे थे और उनकी परम मित्र को इतनी कठिनाइयों का सामना का करना पड़ा । सुदामा के पैरों मे छाले देखकर उन्हें बहुत दुखी हुए उन्होंने आपने आंसुओं से ही सुदामा के पैर धो दिए ।

Similar questions