Hindi, asked by uneetahlawat2, 4 months ago

1 सुदामा को द्वारका भेजने की हठ किसकी थी?
2 प्रस्तुत काव्यांश किस रचना से जुड़ा है ?
सुदामा चरित
सुदामा चरितं
कृष्ण सुदामा
मित्र सुदामा
3 सुदामा की पत्नी ने श्री कृष्ण के लिए क्या भेंट भेजी ?
चने
चावल
भोजन
धन
4 सुदामा ने पत्नी पत्नी द्वारा भेजी को कहां छुपा लिया था ?
थैले में
बगल में
कपड़ों में
घर मे
5 पाछिलि बानी का क्या अर्थ है -
आगली आदत।
पिछली बाते
पिछली आदत
चोरी की पुरानी आदत
6 दाख का पर्यायवाची शब्द लिखो
7 कोदो का क्या पर्यायवाची लिखो।
8 श्रमजीवी का वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखो।
9 नशा पाठ के लेखक कौन है।
जय शंकर प्रशाद
प्रेमचंद
निर्मल वर्मा
महादेवी वर्मा​

Answers

Answered by bhartirathore299
0

Answer:

१) अत्‍यंत दीन ब्राह्मण सुदामा एक दिन सहसा अपनी स्‍त्री से कृष्ण की मैत्री का वर्णन कर बैठते हैं। इसी समय से पति-परायणा ब्राह्मणी उन्हें कृष्‍ण के पास जाकर भेंट करने के लिए प्रेरित करने लगती है। इच्‍छा न रहते हुए भी त्रिया हठ के सामने ब्राह्मण को झुकना पड़ता है। सुदामा द्वारका के लिए प्रस्‍थान करते हैं।

२) सुदामा चरित

३) चावल

४) बगल में

५) चोरी की पुरानी आदत

६) द्राक्षा, दाख, इंगुर

७)कोदरा

८) प्रेमचंद

Similar questions