Hindi, asked by amritanshukishan, 7 months ago

1. संदेश लेखन की परिभाषा , अंग व ध्यान देने योग्य बातें लिखिए
2. औपचारिक संदेश व अनौपचारिक संदेश का प्रारूप लिखिए
3. संदेश लेखन के कोई 2 उदाहरण लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

संदेश लेखन की परिभाषा , अंग व ध्यान देने योग्य बातें लिखिए

संदेश लेखन की परिभाषा : संदेश लेखन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति से अपने विचारों और भावनाओं साँझा करने के लिए हम संदेश का प्रयोग करते है| संदेश लेखन हम सभी के जीवन में बहुत महत्व रखता है| संदेश लेखन संचार का एक माध्यम है।

  • संदेश लेखन औपचारिक, अनौपचारिक प्रकार के हो सकते है|
  • संदेश लेखन हमें सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए|
  • संदेश में सूचना से संबंधित बाते लिखनी चाहिए|
  • संदेश बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए|

3. संदेश लेखन के कोई 2 उदाहरण लिखिए​|

जन्मदिन की बधाई पर संदेश लेखन

प्रिय मित्र रोहन  ,

                इस शुभ दिन के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई| आपको आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आपके जीवन में यह शुभ दिन बार-बार आए |

इस शुभ दिन के लिए तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मेरी तरफ़ से बहुत शुभकामनाएँ हैप्पी बर्थडे रोहन| आपके जन्मदिन पर, मैं आपको प्रचुर मात्रा में खुशी और प्यार की कामना करता हूँ|

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अपने दोस्त के लिए क्रिसमस शुभकामना संदेश

प्रिय मित्र जॉनसन ,

प्रभु ईशु के जन्मदिन के इस शुभ अवसर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मेरी तरफ़ से बहुत सारी शुभकामनाएँ।

मैरी क्रिसमस जॉनसन |

सांता क्लॉज तुम्हे आज ढेर सारे उपहार दें। क्रिसमस के शुभ दिन पर तुम्हें मिले बहुत सारे उपहार, खुशियों का साथ अपनो का प्यार मिले और प्रभु ईशु की ब्लेसिंग तुम पर बनी रहे।

एक बार फिर तुम्हे और तुम्हारे परिवार को क्रिसमस के त्यौहार की मुबारकबाद।

तुम्हारी दोस्त.

मोना|

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

2. औपचारिक संदेश व अनौपचारिक संदेश का प्रारूप लिखिए|

औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।

3. रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र।

सेवा में,

उपायुक्त ,

जिला हमीरपुर ,

हिमाचल प्रदेश |

विषय: रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र।

अदरणीय महोदय जी,

विनम्र निवेदन है कि हम हमीरपुर जिला के वार्ड न. 5 में एक रक्तदान शिविर लगाना चाहते हैं। जगह कि कमी कि वजह से इस का आयोजन कहीं नहीं हो पा रहा है। अत: आप से विनम्र निवेदन है कि इस के आयोजन कि आपके परिसर में खाली स्थान में करने कि अनुमति प्रदान करें।

धन्यवाद सहित।

भवदीय,

विनय कुमार,

अध्यक्ष,

समाज कल्याण सभा  

हमीरपुर|

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है |

आपका मित्र विदेश यात्रा पर जा रहा उसको शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए :

मोहित,  

23 डी सेक्टर न्यू शिमला,

शिमला,  

प्रिय मित्र ,  

           हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | मुझे यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई तुम विदेश यात्रा पर जा रहे हो | मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। मेरी तरफ़ से बहुत सारी शुभकामनाएँ तुम्हारी  यात्रा  मंगलमय हो | अपना ध्यान रखना और खाने-पीने  का ध्यान रखना | सारी तैयारी अच्छे से करना अपनी टिकट और पासपोर्ट सब पहले से संभाल के डाल लेना |  एक बार फिर से बहुत सारी शुभकामनाएं और तुम्हारी यात्रा बहुत अच्छी होगी | अपना ध्यान रखना वापिस आकर बताना जरूर , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा मित्र |

रमन |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16555590

संदेश लेखन के उदाहरण..

Similar questions