India Languages, asked by rakhiverma90602, 6 months ago

1.सिद्धार्थः भ्रमणाय कुत्र अगच्छत्?
2.उपवने खगाः किं कुर्वन्ति स्म?
3.हंसं दृष्ट्वा देवदत्तः किम् अकरोत्?
4.सिद्धार्थ: देवदत्तं किम् अवदत्?
5.कः श्रेष्ठ:? हंसस्य रक्षकः कः आसीत?(plz read the question carefully) ​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

1. सिद्धार्थः भ्रमणाय वनम् अगच्छत् l

2. उपवने खगाः बहवः कलरवं कूजन्ति स्म l

3. हंसं दृष्ट्वा देवदत्तः अविध्यत् अकरोत् l

4. सिद्धार्थः अवदत् यत -" त्वं हंसस्य घातकः, अहं च रक्षकः।

5. सिद्धार्थः श्रेष्ठ: I हंसस्य रक्षकः सिद्धार्थः आसीत l

यह सभी प्रश्न अपठित गद्यांश से संबंधित है I इसके अनुसार 1 दिन सिद्धार्थ भ्रमण करने जंगल में गया l सिद्धार्थ ने जंगल में पक्षियों को उड़ते हुए और शोर करते हुए देखा l उसे पक्षियों का यह शोर बड़ा ही मनभावन लगा l तभी सिद्धार्थ का भाई देवदत्त भी जंगल में घूमने आ गया l देवदत्त ने आकाश में उड़ते हुए एक हंस को चोटिल कर दिया I जिससे वह हंस भूमि पर गिर गया l सिद्धार्थ ने उसको तुरंत उठाकर सहलाया और उसका इलाज किया l इसके बाद सिद्धार्थ ने देवदत्त से कहा कि तुम इस हंस को चोट पहुंचाने वाले हो और मैं इसका रक्षक हूं l

For more questions

https://brainly.in/question/13198747

https://brainly.in/question/36688680

#SPJ1

Similar questions